Message From प्रबंधक
प्रबंधक की कलम से
मैं राकेश कुमार वर्मा प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार वर्मा हायरसेकण्ड्री स्कूल तम्बौर सीतापुर विद्यालय के विकास के लिए सदैव तत्पर हूँ मेरा प्रयास है कि शिक्षा के क्षेत्र में मेरा विद्यालय सदैव विकास करता रहे यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी,एवं विभिन्न अन्य क्रियाएं वर्ष में कई बार अन्य ज्ञानवर्धक सेमिनारो का आयोजन होता ही रहता है| हमारे यहां न केवल छात्राओं के विकास का साथ ही स्टाफ का भी पूरा ख्याल रखा जाता हैजिसके लिए वर्ष में कई बार मीटिंग आदि रखकर उनकी राय ली जाती है हमारा विद्यालय सभी सुविधाओं से युक्त हैतथा अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है जैसे होम साइंस लैब आदि मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि हमारा पूरा स्टाफ प्रशिक्षित व कुशल है और बहुत अनुभवी है इसी का परिणाम है कि प्रत्येक वर्ष बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहता है एक मैनेजर होने के नाते मेरी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि प्रत्येक छात्रा व शिक्षक के मुख्य मंडल की मुस्कान है दो सदा मुझे आगे बढ़ने और विकास की अन्य योजनाएं बनाने के लिए प्रेरित करती है