Loading...
Welcome To P K V PUBLIC HIGHER SECONDARY SCHOOL
Message From Principal


प्रधानाचार्य की कलम से

मैं धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम कुमार वर्मा हायरसेकण्ड्री स्कूल तम्बौर सीतापुर मैं एक युवा प्रधानाचार्य हूं मैं हमेशा यही चाहता हूं कि जिस तरह मैं गत वर्षों में मैनेजमेंट कमिटी योजनाओं में योगदान देता रहा उससे ज्यादा मैं आगे दूं जिसके लिए मैं अभी भी प्रयासरत हूं मेरा विशेष ध्यान इस बात पर रहता है कि आज का काम कल पर ना जाए उसके लिए चाहे आज कितनी भी मेहनत और अतिरिक्त समय क्यों ना देना पड़े मैं सभी शिक्षकों से पहले पहुंच कर मैं विद्यालय में स्कूल के बाद भी काम कर कर यह प्रयास कर रहा हूं मुझे खुशी है कि सभी तरफ से सभी स्टाफ से मुझे पूरा सहयोग मिल रहा है यह पद लेने के बाद में बहुत गौरवान्वित और जिम्मेदार महसूस करता हूं साथ ही वादा करता हूं के अपने मैनेजमेंट अपने साथी गण अधीनस्थ कर्मचारी तथा बालिकाओं को कभी निराश ना करूं यदि मैं ऐसा करने में सफल हो गया तो मैं अवश्य अपने आप को एक सफल व्यक्ति मानूंगा |

धन्यवाद |

धीरेन्द्र कुमार वर्मा

Important Links